Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 12:47
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा का रोडमैप तैयार हो गया है. उनकी यात्रा 23 राज्यों से गुजरेगी और 39 दिन तक चलेगी. बुधवार को पार्टी कमान ने ऐलान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जाने वाली जनचेतना रथयात्रा का रोडमैप तैयार हो गया है.
23 राज्यों से निकाले जानेवाली यात्रा में 4 केंद्र शासित राज्य भी शामिल है. इसके अलावा आडवाणी हर रोज छह से सात घंटे तक सफर करेंगे. यह यात्रा 100 जिलों से होकर गुजरेगी जिसमें आडवाणी रथयात्रा में 7600 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे. यह यात्रा 11 अक्टूबर से बिहार से शुरू होगी.
भाजपा देश में फैली भ्रष्टाचार, महंगाई और आंतकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए रथयात्रा निकालने जा रही है जिसकी अगुवाई पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी कर रहे है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 18:17