आडवाणी के निवास पर मोदी समर्थकों का प्रदर्शन

आडवाणी के निवास पर मोदी समर्थकों का प्रदर्शन

आडवाणी के निवास पर मोदी समर्थकों का प्रदर्शनज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : गोवा में हो रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के निवास के सामने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में लोगों के एक समूह ने शनिवार को प्रदर्शन किया।

भाजपा ने इन घटनाओं की फौरन निंदा करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है जबकि कांग्रेस ने इस पर विपक्षी दल पर निशाना साधा और कहा कि इससे पता चलता है कि यह पार्टी अपने बड़े बुजुर्गों की मर्यादा का कितना ख्याल रखती है।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘नरेन्द्र मोदी आर्मी’ का बैनर लेकर शनिवार दोपहर यहां 30 पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के निवास पर मोदी के समर्थन में नारे लगाए। ये प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे जिनपर ‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’, ‘मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ’ आदि नारे लिखे थे।

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि आडवाणी मोदी को बड़ी भूमिका दिए जाने का विरोध छोड़ें। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम यहां इसलिए आए हैं कि आडवाणी रास्ते से हटें और मोदी को आगे बढ़ने दें। आडवाणी को स्वयं गोवा जाकर मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस प्रदर्शन से पार्टी को तुरंत अलग करते हुए कहा, ‘इन लोगों का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। आडवाणी जी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं।’ बाद में भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने आडवाणी जी के निवास के बाहर हुए प्रदर्शन की निंदा की है। भाजपा का अपने नेता के घर के सामने हुए प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है।

गौरतलब है कि 85 वर्षीय आडवाणी ने गोवा में हो रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से खुद को संभवत: इसलिए अलग रखा है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर सकें।

कांग्रेस ने भाजपा के खुद के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के ‘आर्टिकेक्ट’ के साथ किए जा रहे व्यवहार पर अपनी पूर्ण सहानुभूति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि राष्ट्र ने जिस तरह का प्रदर्शन देखा, वह राष्ट्र के लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ आडवाणी के निवास के बाहर हुए उससे हम सब को डरना चाहिए। यदि एक व्यक्ति जो वस्तुत: एक राजनीतिक पार्टी का आर्किटेक्ट है वह इस तरह के प्रदर्शन का सामना कर रहा है, फिर तो राष्ट्र को सतर्क हो जाना चाहिए कि उसके सामने क्या आने जा रहा है। इससे हम आतंकित हो गए हैं।

रेणुका ने कहा कि आडवाणी के निवास के बाहर प्रदर्शन गुंडागर्दी है और यह अफसोसजनक है। उन्होंने कहा, ‘यदि कोई बीमार हो गया है तो यह हमारी पार्टी की परंपरा है कि हम उनके स्वस्थ होने की कामना करें।’ उन्होंने यह जवाब उस वक्त दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या आडवाणी के बीमार पड़ने पर कांग्रेस की उनसे सहानुभूति है। उन्होंने भाजपा की गोवा बैठक में प्रमुख नेताओं की गैरमौजूदगी पर कहा, ‘गोवा में ‘नमोनाइटिस’ का विषाणु फैल रहा है।’

First Published: Saturday, June 8, 2013, 15:01

comments powered by Disqus