आडवाणी के रथ को नीतीश दिखाएंगे झंडी - Zee News हिंदी

आडवाणी के रथ को नीतीश दिखाएंगे झंडी



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो.

नई दिल्ली. आगामी 11 अक्टूबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रस्तावित रथ यात्रा अब गुजरात की जगह बिहार से शुरू होगी. ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सिताबदियारा से आडवाणी अपनी रथयात्रा की शुरुआत करेंगे जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाएंगे.

 

इस बात की जानकारी भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता संम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रथयात्रा में मौजूद रहने का निवेदन किया, जिसे नीतीश कुमार ने मान लिया है.

 

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को ही जयप्रकाश नारायण का जन्मदिन है और उन्होंने 1974 में ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा देकर एक बड़ा आंदोलन किया था.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक मतभेद रहे हैं. इसी के चलते नीतीश मोदी के सद्भावना मिशन के लिये किये उपवास में शामिल नहीं हुए थे. आडवाणी ने इससे पहले गुजरात से रथ यात्रा शुरू करने की बात कही थी. लेकिन अब इसे एक राजनीतिक फैसला बताया जा रहा है.

 

माना जा रहा है कि बिहार से यात्रा शुरू करके आडवाणी जेडीयू के साथ पार्टी के गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

First Published: Friday, September 23, 2011, 18:01

comments powered by Disqus