Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 15:42
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र भाई मोदी के नाम का ऐलान पार्टी की ओर से अब लगभग तय है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी कल यानी शुक्रवार को बतौर पीएम उम्मीदवार मोदी के नाम का ऐलान कर सकती है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी के नाम पर सहमति न जताने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी यदि अब भी नहीं मानेंगे तो पार्टी उनके मत को दरकिनार कर `नमो` के ऐलान के कदम को बढ़ाएगी। इस बीच, आडवाणी को मनाने की भरसक कोशिश अब भी जारी है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और आरएसएस इस कवायद में जुटा है।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम मोदी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। यदि आडवाणी को मनाने की कवायद फेल हो जाती है तो राजनाथ सिंह अपने अध्यक्ष पद के अधिकारों का इस्तेमाल कर नाम का ऐलान करेंगे। ऐसी संभावना है कि शुक्रवार शाम पार्टी की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जा सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोदी इस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद नहीं रहेंगे। आडवाणी का मोदी विरोध अब खुलकर सामने आ गया है। वहीं, बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता यह चाहते हैं कि बेहतर होता कि आडवाणी मोदी के समर्थन में खुलकर सामने आएं।
जानकारी के अनुसार मोदी खेमे ने आडवाणी के कुछ शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। संसदीय बोर्ड की बैठक को देखते हुए शुक्रवार सुबह तक सभी सदस्यों को दिल्ली पहुंचने को कहा गया है।
आडवाणी के रुख को इससे समझा जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आडवाणी ने कथित तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और आरएसएस के नेताओं से कहा कि उनकी अंतरआत्मा (अंर्तआवाज) उन्हें पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के समर्थन की इजाजत नहीं देता है। सूत्रों के अनुसार, आडवाणी ने इस सप्ताह के शुरुआत में बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आरएसएस के नेताओं से मुलाकात के दौरान इस आशय की बात कही। उन्होंने कथित तौर पर राजनाथ से यह भी कहा कि मोदी को प्रोजेक्ट करना एक बड़ी भूल होगी और 2014 के आम चुनाव में पार्टी की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी।
गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा सभी सदस्यों से बातचीत के बाद की जाएगी। राजनाथ ने एक समाचार चैनल से कहा कि हम हर किसी से बातचीत करने के बाद फैसला करेंगे। भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बड़ी सहमित बन गई है। इसकी औपचारिक घोषणा भाजपा के संसदीय बोर्ड के उनकी उम्मीदवारी को हरी झंडी दे दिए जाने के बाद शुक्रवार को की जा सकती है।
सूत्रों ने कहा कि इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एलके आडवाणी और सुषमा स्वराज को मनाना सबसे बड़ी चिंता है, जो मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद करने के पक्षधर हैं। राजनाथ ने कहा कि कोई किसी से नाराज नहीं है। इस बात से सहमत पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बातचीत जारी है और हम जल्द उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। पार्टी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई विरोधाभास नहीं है। सब कुछ ठीक है।
संसदीय बोर्ड की बैठक में आम सहमति न बनने पर राजनाथ पार्टी के संविधान के तहत मिले अधिकार का प्रयोग करते हुए बिना बैठक के भी इसकी घोषणा कर सकते हैं।
वहीं, नरेन्द्र मोदी (नमो) को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आडवाणी देश की मन:स्थिति समझने में विफल रहे हैं। मोदी ने एक सोशल साइट पर लिखा कि आडवाणी जी ने प्रधानमंत्री प्रत्याशी के तौर पर जैसे अटल बिहारी वाजपेयी का नाम आगे बढ़ाया था, अब उन्हें नरेन्द्र मोदी के लिए ऐसा करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि राजनीति ही एकमात्र ऐसा पेशा है, जिसमें अंतिम समय तक लोग अपेक्षा करते हैं। मंत्रिपद मुर्दा राजनीति में भी जीवन भर देता है। गौरतलब है कि मोदी को आडवाणी का समर्थक माना जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली में दिनभर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के नाम पर आडवाणी को मनाने का प्रयास चलता रहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आडवाणी से मुलाकात की थी।
पिछले महीने बोधगया में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नरेन्द्र मोदी को अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का एक प्रस्ताव पास कर केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा गया था। मालूम हो कि नरेन्द्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही बिहार में जद (यू) के साथ 17 वर्षों से चल रहा भाजपा का गठबंधन टूटा था। इसके बाद बिहार में भाजपा के सभी नेता नरेन्द्र मोदी को लेकर हमलावर हो गए हैं।
उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने संसदीय बोर्ड के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे देश के मूड का ध्यान रखें और मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करें।
First Published: Thursday, September 12, 2013, 15:37