Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 15:13
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के काम काज के तरीके से नाराज लालकृष्ण आडवाणी से मिलने सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और बलबीर पुंज आज उनके घर गए। मुलाकात के बाद सुषमा ने कहा, आडवाणी जी नाराज नहीं सब कुछ ठीकठाक है। सूत्रों ने बताया कि सुषमा, कुमार और पुंज आहत महसूस कर रहे आडवाणी को संयत करने के प्रयास में उनसे मिलने गए, जो उनकी आपत्ति के बावजूद मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से खासे नाराज हैं।
आडवाणी से मिलने के बाद सुषमा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान हालांकि दावा किया कि कोई खफा नहीं है। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि राजनाथ को लिखे आडवाणी के पत्र के बारे में कोई चर्चा की गई। आडवाणी के विरोध के बावजूद भाजपा ने कल मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस पर आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में उनके कामकाज के तौर तरीकों पर अपनी पीड़ा का इजहार किया।
पत्र में उन्होंने कहा है, आप मेरे आवास पर (कल) संसदीय बोर्ड की बैठक के बारे में मुझे सूचित करने आए तब मैंने आपसे आपके कामकाज के तौर तरीके पर मेरी पीड़ा और निराशा के बारे में बताया था। आडवाणी कल हुई पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भी नहीं गए, जिसमें मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया गया।
First Published: Saturday, September 14, 2013, 14:32