Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 18:55
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को गुड़गांव के एक अस्पताल जाकर कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की हालत का जायजा लिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए एक नक्सली हमले में शुक्ल को गोलियां लगी थीं जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में आडवाणी ने कहा, ‘मैं आईसीयू गया था। सभी स्थितियां संकेत देती हैं कि शुक्ला की हालत स्थिर है। उन्हें देखने के बाद मुझे राहत महसूस हुई।’ शुक्ला (84) को आज सुबह हेलीकॉप्टर से रायपुर से गुड़गांव लाया गया।
आडवाणी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने नक्सल हिंसा के मुद्दे को उठाया है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘यह हाल के दुस्साहस भरे हमलों में से एक है। मैंने प्रधानमंत्री से भी बात की और उनसे अनुरोध किया कि इस समस्या से निपटने के लिए एकीकृत प्रयास किए जाने चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 18:55