आडवाणी ने प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा - Zee News हिंदी

आडवाणी ने प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा

नेल्लोर (आंध्रप्रदेश) : कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और महंगाई रोक पाने में असमर्थ रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नए सिरे से चुनाव कराए जाने चाहिए क्योंकि सत्तारूढ़ दल जनता का विश्वास खो चुका है.

यहां एक समारोह में भाग लेने आए आडवाणी ने कहा, ‘सरकार बिल्कुल भ्रष्ट है. एक अर्थशास्त्री के तौर पर प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा बहुत ज्यादा है, मगर आम जनता यह देखकर सकते में है कि जब से वह सत्ता में आए हैं चीजों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में श्रृंखलाबद्ध तरीके से कई घोटाले सामने आए हैं जिनके लिए प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

आडवाणी ने कहा कि यह कहना गलत है कि संप्रग सरकार ने भ्रष्ट नेताओं को जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनीमोई और कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी कैग रिपोर्ट और न्यायिक कार्रवाई के कारण जेल गए हैं.

 

 

First Published: Monday, August 22, 2011, 10:08

comments powered by Disqus