`आडवाणी प्रकरण में संघ का कोई हस्तक्षेप नहीं`

`आडवाणी प्रकरण में संघ का कोई हस्तक्षेप नहीं`

`आडवाणी प्रकरण में संघ का कोई हस्तक्षेप नहीं` ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : भाजपा ने मंगलवार को इन खबरों को एकदम गलत बताया कि लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के प्रकरण और उससे उठे विवाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसी तरह का हस्तक्षेप कर रहा है।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य दल जो यह कहते फिर रहे हैं कि भाजपा का वर्तमान विवाद पार्टी पर संघ के दबाव के चलते हुआ है, वह पूरी तरह असत्य है।

जावड़ेकर ने कहा कि संघ ने केवल इतना कहा है कि आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है और मामले को सुलझा लेना चाहिए। लेकिन संघ ने इस मामले में न तो किसी तरह का हस्तक्षेप किया है और न ही कोई दिशानिर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा और संघ दोनों का यह मत था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने के फैसले से पीछे नहीं हटा जाना चाहिए। हालांकि, दोनों का यह भी मानना था कि आडवाणी को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए और उन्हें मनाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें।

वहीं, जावड़ेकर ने कोयला घोटाले में सीबीआई की तरफ से नई एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा कि इस घोटाले की निष्‍पक्ष जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने कोयला घोटाले में जमकर लूटा है। उन्‍होंने हैरानी जताते हुए कहा कि 15 महीने बाद कार्रवाई से सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा है। पैसा कहां से आया और कहां गया, इसकी जांच होनी चाहिए। सीबीआई को मनी ट्रेल की भी जांच करनी चाहिए। इसके अलावा कोयला सचिव से पूछताछ के लिए पीएमओ को इजाजत देनी चाहिए।

जावड़ेकर ने कहा कि कोयला घोटाले में नई एफआईआर से साफ हो गया है कि कांग्रेस ने देश को जमकर लूटा। इस घोटाले से जुड़ी अहम फाइल अब भी सरकार के पास है।

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 14:20

comments powered by Disqus