Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 11:37

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि जम्मू में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में सूचना इकट्ठी की जा रही है। गृह मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस थाने और सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ है। हम सूचना इकट्ठी कर रहे हैं।
जम्मू इलाके के पुलिस थाने में गुरुवार सुबह हुए आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर हमला किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 11:37