'आतंकवाद पर अपने वादे को पूरा करे पाक' - Zee News हिंदी

'आतंकवाद पर अपने वादे को पूरा करे पाक'

 

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह किसी भी रूप में उसके खिलाफ आतंकवाद को उकसावा देने में अपने भूभाग के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देने के अपने वादे को अक्षरश: पूरा करे। साथ ही उसने साफ कर दिया कि पाकिस्तान को निश्चित तौर पर ‘आतंकवाद की काली छाया’ से बाहर आना चाहिए।

 

विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि आतंकवाद और हिंसा से मुक्त वातावरण में सभी लंबित मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने का वादा किया है।

 

नेशनल डिफेंस कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि, पाकिस्तान को उसके खिलाफ आतंकवाद को उकसावा देने में अपने भूभाग के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देने के अपने वादे को अक्षरश: पूरा करना चाहिए। पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम में विकास पर गौर करते हुए उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच करीबी सैन्य और सामरिक संबंध भारत के सुरक्षा वातावरण पर असर डालेंगे।मथाई ने कहा कि भारत का बाह्य वातावरण जटिल और चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 22:29

comments powered by Disqus