'आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाए केंद्र'

'आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाए केंद्र'

'आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाए केंद्र'अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के मसले पर केंद्र को ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ अपनानी चाहिए और पुणे जैसे धमाकों से निपटने के लिये कड़े कदम उठाने चाहिए। मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे हमलों से बचने के लिये मजबूत कदम उठाएगी। पुणे के जेएम मार्ग में कल शाम ‘हल्की तीव्रता’ के चार धमाके हुए थे। उन्होंने कहा कि इन हमलों से इस बात का संकेत मिलता है कि देश में अभी भी आतंकवादियों की पकड़ है।

मोदी ने कहा कि पुणे में हुये हमले गंभीर चिंता का विषय है। रक्षाबंधन के त्योहार की पूर्व संध्या और गृहमंत्री के पदभार ग्रहण करने के मौके पर हुए हमले से पता चलता है कि ऐसा करने वाले दहशत फैलाना और देश को अस्थिर करना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 23:33

comments powered by Disqus