Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 20:01
नई दिल्ली : भाजपा ने झारखंड में नक्सलियों द्वारा मारे गए सीआरपीएफ के जवानों में से एक के पेट को काट कर उसमें बम डाल कर सिल दिए जाने को बर्बरता की सारी हदें पार कर जाने वाली घटना बताते हुए गुरुवार को कहा कि देश का वामपंथी उग्रवाद अब आतंकवाद में बदल गया है और सरकार को उससे निपटने का तरीका भी बदलना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मानवाधिकार संगठनों, एजेंसियों और व्यक्तियों से यहां कहा कि सात जनवरी को नक्सली हमले में मारे गए जवानों के पोस्ट मार्टम से यह भयावह बात सामने आने पर वे कम से कम अब अपनी जुबान खोलें। उन्होंने कहा कि हमेशा नक्सलियों के पक्ष में बोलने और सुरक्षा बलों की आलोचना करने वाले कथित मानवाधिकारवादियों की आंखें इस घटना से खुल जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह भी साबित कर दिया है कि वामपंथी उग्रवाद अब आतंकवाद में बदल चुका है और ऐसी स्थिति में सरकार को उससे इसी हिसाब से निपटना चाहिए। केंद्र सरकार से उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था में विश्वास नहीं रखने वाले और कम से कम नौ राज्यों में भारत के विरूद्ध छापामार युद्ध कर रहे इन माओवादियों के खिलाफ राज्यों से मिल कर एकीकृत कारगर योजना बनाने की पहल करनी चाहिए।
झारखंड के लातेहर जिले में तीन दिन पहले नक्सली हमले में सीआरपीएफ के नौ जवानों सहित 13 लोग मारे गए थे। मारे गए जवानों में से एक का नक्सलियों ने ‘शव बम’ के रूप में इस्तेमाल करते हुए उसका पेट काट कर उसमें डेढ़ किलोग्राम का बम डाल कर उसे सिल दिया।
डाक्टरों के शक होने पर शव से छेड़छाड़ करने से पहले बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाकर उसे बेअसर किया गया जिससे एक और बड़ा हादसा होने से बच गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:01