Last Updated: Friday, February 22, 2013, 21:10

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद विस्फोटों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी।
हैदराबाद से लौटने के बाद शिंदे ने लोकसभा में कहा कि एनआईए आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर विस्फोटों की जांच करेगी। मंत्री ने कहा कि इस तरह भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकवादी हमलों से मुकाबले के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आतंकवादियों को सजा दी जाएगी। शिंदे ने सदन को बताया कि गुरुवार की शाम हुए दो बम विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हो गई और अन्य 117 लोग घायल हो गए।
केंद्रीय गृह मंत्री ने हैदराबाद का दौरा कर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। वह अस्पताल जाकर घायलों से भी मिले। शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को छह लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक देने की घोषणा की है। शिंदे ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 21:10