आतंकवाद से लड़ने पर पीएम, खालिदा ने जताई सहमति

आतंकवाद से लड़ने पर पीएम, खालिदा ने जताई सहमति

आतंकवाद से लड़ने पर पीएम, खालिदा ने जताई सहमतिनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बांग्लादेश की विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया ने आज आतंकवाद और उग्रवादी संगठनों से लड़ने में सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई और जिया ने आश्वासन दिया कि वह और उनकी पार्टी बांग्लादेश को भारत विरोधी कृत्यों के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगी।

विदेश मंत्री के निमंत्रण पर भारत आईं जिया ने प्रधानमंत्री सिंह से मुलाकात की और करीब आधे घंटे की बातचीत में दोनों ने सीमा प्रबंधन समेत द्विपक्षीय मुद्दों और अनेक विषयों पर विचार-विमर्श किया। बांग्लादेशी शिष्टमंडल के सूत्रों के अनुसार सिंह ने बेगम जिया को आश्वासन दिया कि सीमा पर लोगों के मारे जाने की घटनाओं को खत्म करने के लिए भारत हर जरूरी प्रणाली अपनाएगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा, बेगम खालिदा जिया ने भारत के अनेक कदमों की बहुत तारीफ की जो प्रधानमंत्री ने उठाये हैं। इनमें व्यापार में उदारीकरण और बिजली देने के प्रयास आदि हैं। उन्होंने तिपाईमुख बांध पर और सीमा पर मौत के मामलों समेत सीमा प्रबंधन के मसलों पर भारत के काम करने के तरीके पर संतोष व्यक्त किया। मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद अत्यधिक चिंता का विषय है। दोनों ने आतंकवाद और उग्रवादी संगठनों से संघर्ष के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत बांग्लादेश के महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। वह हमेशा मानते हैं कि भारत के पड़ोसियों और खासकर बांग्लादेश की समृद्धि भारत के हित में है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत बांग्लादेश के साथ गहरे रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है।

रेस कोर्स रोड पर प्रधानमंत्री आवास पर हुई मुलाकात के बाद सिंह ने बीएनपी की अध्यक्ष बेगम जिया के सम्मान में भोज भी दिया। बीएनपी के उपाध्यक्ष शमशेर मुबीन चौधरी ने कहा कि सीमा पर बीएसएफ द्वारा लोगों के मारे जाने के मामलों पर जिया की चिंता के जवाब में प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वह सीमा पर एक भी मौत के मामले की अनदेखी नहीं करते और इस बात के लिए हरसंभव जरूरी प्रणाली अपनाई जाएगी कि एक भी मौत नहीं हो।

चौधरी और बीएनपी के वरिष्ठ नेता तारिकुल इस्लाम ने कहा कि बेगम जिया ने प्रधानमंत्री सिंह से कहा कि वह भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्तों में नयी शुरूआत चाहती हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान मौजूद रहे चौधरी ने कहा, बेगम जिया ने प्रधानमंत्री सिंह को आश्वासन दिया कि वह या बीएनपी बांग्लादेश की धरती को कभी भारत को नुकसान पहुंचाने वाली किसी गतिविधि के लिए या भारत की सुरक्षा के विरुद्ध किसी कृत्य के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगी। चौधरी के मुताबिक सिंह ने इस पर बेगम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह उनकी बात पर पूरा भरोसा रखते हैं।

चौधरी ने कहा कि मणिुपर में प्रस्तावित तिपाईमुख परियोजना का जिक्र करते हुए बेगम जिया ने सिंह से कहा कि वह पहले ही अपनी चिंता जता चुकी हैं और उन्होंने परियोजना की पड़ताल के लिए एक उप.समिति के गठन का स्वागत किया है। बांग्लादेश की नेता ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि सीमा सहमति को जल्दी लागू करने से दोनों देशों के बीच विश्वास में कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

तीस्ता और अन्य नदियों के पानी के बंटवारे के मामले में बेगम जिया ने कहा कि उनका देश उचित बंटवारे के पक्ष में है क्योंकि यह बांग्लादेशी जनता की जिंदगी का सवाल है। बीएनपी उपाध्यक्ष के अनुसार बेगम ने बांग्लादेश से और अधिक कर.मुक्त वस्तुएं लाने की इजाजत देने के भारत के फैसले का स्वागत किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 21:08

comments powered by Disqus