आतंकी कसाब का अंतिम शब्‍द- मेरी कोई इच्‍छा नहीं

आतंकी कसाब का अंतिम शब्‍द- मेरी कोई इच्‍छा नहीं

आतंकी कसाब का अंतिम शब्‍द- मेरी कोई इच्‍छा नहींज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : मुंबई पर साल 2008 में हुए आतंकी हमले के एकमात्र जीवित बचे पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को बुधवार सुबह पुणे की यरवडा जेल में फांसी पर लटका दिया गया। फांसी पर लटकाए जाने से पहले उसने अपने अंतिम शब्‍द में यह कहा कि उसकी कोई अंतिम इच्‍छा नहीं है। और न ही कोई चाहत है।

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, जेल सूत्रों ने न्‍यूज चैनल से कहा कि राष्‍ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज किए जाने के बाद कसाब को फांसी पर लटकाए जाने से पहले सभी नियमों (जेल मैनुअल) का पालन किया गया। एक अन्‍य न्‍यूज चैनल के हवाले से कहा गया कि जेल सूत्रों ने बताया कि पुणे के यरवडा जेल में कसाब को फांसी पर लटकाए जाने से पहले उसे पूरी जानकारी दे दी गई थी।

कसाब को बुधवार सुबह 7.30 बजे कसाब को यरवडा केंद्रीय जेल में फांसी दे दी गई। कसाब को मुम्बई पर हुए इस क्रूर आतंकवादी हमले की चौथी बरसी से ठीक पांच दिन पहले फांसी दी गई है। मुम्बई हमले में 166 लोग मारे गए थे।

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 09:54

comments powered by Disqus