आतंकी खतरे के मद्देनजर मुकेश अंबानी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा|Mukesh Ambani

आतंकी खतरे के मद्देनजर मुकेश अंबानी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

आतंकी खतरे के मद्देनजर मुकेश अंबानी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षानई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिली है। दिग्गज उद्योगपति को आतंकवादियों से खतरे के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में सशस्त्र कमांडो दस्ता उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है।

गृह मंत्रालय ने नक्सल विरोधी अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ को तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी उठाने को कहा है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के कार्यालय द्वारा इस आशय की मंजूरी के बाद यह निर्देश दिया गया।

‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत अंबानी का एक पायलट वाहन होगा और उसके पीछे अन्य वाहन होंगे जिनमें हथियारों से लैस कमांडो होंगे। ये कमांडो उद्योगपति को मुंबई और देश में कहीं भी जाने पर हर समय सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा और उन्हें मिली धमकियों के विश्लेषण के बाद अंबानी को चौबीसों घंटे सुरक्षा उपलब्ध कराने की सिफारिश की थी।

सीआरपीएफ ने इसके लिये 28 सदस्यीय टीम तय की है। यह पहला मौका है जब सीआरपीएफ किसी निजी व्यक्ति को ठीक उसी तरह सुरक्षा मुहैया करायेगी जैसे वह जम्मू कश्मीर और पंजाब में सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को कराती है।

हाल ही में अंबानी के कार्यालय ने मुंबई पुलिस को उद्योगपति को मिली धमकी के बारे में जानकारी दी थी। यह धमकी कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से मिली थी।

शहर की पुलिस अंबानी के मुंबई के अलतामाउंट रोड स्थित घर ‘अंतीलिया’ को भी सुरक्षा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। धमकी के बाद घर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। (एजेंसी)


First Published: Monday, April 22, 2013, 09:43

comments powered by Disqus