Last Updated: Friday, December 2, 2011, 05:33
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी मास्टर माइंड यासिन भटकल पिछले छह माह से दिल्ली में रह रहा था। शाहरुख और अहमद सिद्दी बप्पा के नाम से भी जाना जाने वाला यह आतंकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था और इसकी खोज में देशभर में छापे मारे जा रहे थे।
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि आतंकी यासिन दिल्ली के नांगलोई इलाके में रह रहा था। इसका पता तब चला जब नांगलोई में स्थित हथियारों की फैक्ट्री पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने छापा मारा।
रियाज और इकबाल के कराची वापस लौट जाने के बाद शाहरुख को देश में इंडियन मुजाहिद्दीन का सबसे बड़ा नेता माना जा रहा है। दोनों भाई कर्नाटक के भटकल में रहा करते थे।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख नेपाल से सटे बिहार के मधुबनी जिला में सीमा के पार विस्फोटक लाने और ले जाने के लिए अकसर जाया करता था। इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े अन्य सभी संगठनो को भी शाहरुख के द्वारा ही वित्तीय सहायता दी जाती थी।
अब दिल्ली पुलिस 7 सितंबर को हुए दिल्ली हईकोर्ट विस्फोट में इनकी संदिग्ध जांच कर रही है। इससे पहले गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों में दो पाकिस्तानी नागरिकों मोहम्मद अफजल और मोहम्मद अजमल को मोहम्मद सिद्दीकी जफर अब्दुल रहमान तथा इरशाद खान के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफजल और अजमल को मधुवनी से फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया जबकि रहमान और इंजीनियरिंग के एक छात्र इरशाद खान को चेन्नई से पकड़ा गया। सिद्दीकी और जफर को दिल्ली से दबोचा गया। अधिकारी ने कहा, ‘सभी गिरफ्तारियां पिछले कुछ दिनों में हुईं हैं। हमने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से कुछ हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया है।’
First Published: Saturday, December 3, 2011, 18:35