आतंकी संगठनों की मदद करते हैं पाक राजनयिक: जुंदाल

आतंकी संगठनों की मदद करते हैं पाक राजनयिक: जुंदाल

आतंकी संगठनों की मदद करते हैं पाक राजनयिक: जुंदाल ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : मुंबई हमले का साजिशकर्ता और लश्‍कर आतंकी अबु जुंदाल ने गुरुवार को जांच एजेंसियों के समक्ष फिर एक नया सनसनीखेज खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, जुंदाल ने दिल्‍ली पुलिस के स्‍पेशल सेल के समक्ष अब यह राज खोला है कि शीर्ष रैंक के पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के अधिकारी लगातार सीमा पार सक्रिय आतंकी संगठनों की मदद करते हैं। इन खुलासों से पाक की भूमिका बेनकाब होती जा रही है और भारत के दावे को पूरा बल मिला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लश्‍कर के इस आतंकी ने जांचकर्ताओं को कहा है कि पाक उच्‍चायोग में तैनात शीर्ष स्‍तर के अधिकारी और खुफिया एजेंसी आईएसआई बेरोक-टोक भारत के खिलाफ अपनी योजना को अंजाम देने में सक्रिय आतंकी संगठनों को मदद करते रहते हैं। जुंदाल ने दावा किया कि उसे साल 2005 में पाक उच्‍चायोग के कुछ शीर्ष उच्‍च अधिकारी उसे लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू गए और फिर 2007 में बांग्‍लादेश लेकर गए।

मुंबई हमले के इस साजिशकर्ता ने यह भी कहा कि साल 2007 में उसके पाकिस्‍तान पहुंचने के बाद कराची एयरपोर्ट पर उसे लेने आईएसआई के कुछ शीर्ष अधिकारी आए थे। जुंदाल के इन सनसनीखेज खुलासों से भारत के दावे और पुख्‍ता हुए हैं कि पाक में संचालित आतंकी संगठनों को सरकारी मशीनरी मदद मुहैया करवा रही है।

गौर हो कि पहले भी जुंदाल ने पूछताछ में कबूला था कि आईएसआई के अफसर ने 26/11 हमले के लिए हथियार और गोलियां मुहैया करवाई थी। सऊदी अरब में पकड़े जाने के वक्त इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के साथ मिलकर भारत में 26/11 के जैसे एक अन्य हमले की साजिश कर रहा था। यह बात स्वयं जुंदाल ने जांचकर्ताओं की पूछताछ में स्वीकार किया था।

जांचकर्ताओं का दावा है कि जुंदाल ने उन्हें बताया कि उसके संबंध लश्कर -ए-तोएबा से हैं, जिसके तार आईएम से जुड़े हैं। लश्कर की मदद से देशभर में आईएम के मॉड्यूल बनाए जा रहे थे। जुंदाल से पूछताछ करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि भारत में 26/11 जैसे एक और हमले को अंजाम देने के लिए हथियार व शस्त्र एकत्र करने के उद्देश्य से लश्कर ने जुंदाल को आईएम के साथ लगाया था। उसने जांच एजेंसियों की पूछताछ में यह भी कबूला था कि वह 9 ई-मेल पतों का इस्तेमाल कर रहा था और पाकिस्तान और दुबई के 4 सिमकार्ड भी इस्तेमाल कर रहा था। गौर हो कि जुंदाल इस समय दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।

First Published: Thursday, July 12, 2012, 13:45

comments powered by Disqus