Last Updated: Monday, January 7, 2013, 00:20
मुम्बई : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को इस मामले में आरोप पत्र दायर किया कि आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामले को कमजोर बनाने के लिए उसके वकील मंदर गोस्वामी को कथित तौर पर रिश्वत दी गयी थी। इस मामले में महाराष्ट्र विधान परिषद के चार पूर्व सदस्य और आदर्श घोटाले के मुख्य आरोपी कन्हैयालाल गिडवानी, उनके बेटे कैलाश, टैक्स कंसलटेंट जे के जागियासी और सीबीआई के वकील मंदर गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था।
पांच सौ पृष्ठों के इस आरोपपत्र के तीन खंड हैं और इसमें 17 गवाहों की गवाहियां हैं। जांच एजेंसी के सू़त्रों ने बताया कि चूंकि आरोपी कन्हैयालाल का पिछले साल देहांत हो गया, ऐसे में उनके खिलाफ मामला हटा लिया गया है। आरोप पत्र के अनुसार कन्हैयालाल ने सीबीआई के वकील गोस्वामी को प्रभावित करने के लिए जगियासी को कथित तौर पर 1.25 करोड़ रुपए दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 00:20