आदर्श पर पूर्व सैन्य प्रमुख से असहमत हैं एंटनी

आदर्श पर पूर्व सैन्य प्रमुख से असहमत हैं एंटनी

मुंबई : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आदर्श आयोग के समक्ष पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर की ओर से दिये गए बयान से असहमति जतायी कि उंची इमारत सुरक्षा के लिए खतरा नहीं थी।

एंटनी ने युद्धपोत आईएनएस सहयाद्रि को नौसेना में शामिल किये जाने के मौके पर पोत पर संवाददाताओं से कहा, रक्षा मंत्रालय और सेना बहुत स्पष्ट हैं। वह (आदर्श) हमारी सम्पत्ति हैं, हमारी भूमि है। यह सुरक्षा के लिए खतरा है जो कि हमने अदालत को पहले ही बता दिया है। जनरल कपूर के विचार रक्षा मंत्रालय के उस रुख से अलग हैं कि यह आसपास के रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए सुरक्षा खतरा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष ने जो कहा वह उनका निजी विचार था। उन्होंने कहा, मेरे निजी विचार का कोई प्रश्न नहीं है। एंटनी ने दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर कहा, हमारी भूमिका सीमित है। हमारा रुख यह है कि अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्रों में सभी पोतों के लिए आवागमन और नौपरिवहन की आबाधित स्वतंत्रता होनी चाहिए।
एंटनी ने कहा कि इसके साथ ही भारत मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने का समर्थक है। उन्होंने कहा, हम टकराव में विश्वास नहीं करते। यही भारत की नीति है। एंटनी ने कहा कि नौसेना 17-ए परियोजना के तहत सात और पोतों को शामिल करने की योजना बना रही है। इसमें से चार का निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) और तीन का निमार्ण गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में होगा।

उन्होंने कहा, अब से हम प्रत्येक वर्ष नौसेना को पांच युद्धपोतों की आपूर्ति करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट का रक्षा योजनाओं पर प्रभाव पड़ रहा है, एंटनी ने कहा, इससे रक्षा योजना प्रभावित नहीं होती। सरकार इस बारे में बहुत सतर्क है कि रक्षा में पूंजीगत व्यय में कोई कटौती नहीं हो। स्कॉरपीं पनडुब्बी परियोजना में विलंब पर एंटनी ने कहा, कुछ शुरुआती समस्याएं थीं लेकिन हम उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 22:10

comments powered by Disqus