Last Updated: Friday, February 15, 2013, 17:07

शिलांग : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि मेघालय में आदिवासियों के स्वशासी संगठनों को सशक्त किया जाएगा और फैसले लेने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।
प्रधानमंत्री ने यहां पोलो ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम स्वशासी निकायों को सशक्त करेंगे और प्रशासनिक फैसलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। हमारा मानना है कि इससे मेघालय को राज्य में लागू की जा रहीं केंद्रीय योजनाओं से और लाभ मिलेग।’
मेघालय में कांग्रेस नीत मेघालय यूनाइटेड अलायंस सरकार और केंद्र की संप्रग सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सिंह ने कहा, ‘संप्रग सरकार गरीबी को पहले की तुलना में तेजी से कम करने में सफल रही है। वर्ष 2004 के बाद से निर्धनता का प्रतिशत घटने की दर पिछले दशक से करीब ढाई गुनी है।’ मेघालय को न केवल पूर्वोत्तर का बल्कि पूरे देश के सबसे तेजी से विकसित होते राज्यों में से एक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय का आर्थिक विकास पिछले तीन साल में दोगुना होकर 4000 करोड़ रुपये का हो गया।
केंद्र द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने पर राज्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने ईमानदार, पारदर्शी और प्रभावशाली प्रशासन दिया जिसने गरीबों और वंचितों का ध्यान रखा।’ प्रधानमंत्री ने बच्चों के पढ़ाई बीच में छोड़ने के चलन को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने स्कूलों में 11 करोड़ बच्चों को गर्म खाना उपलब्ध कराया। सिंह ने मेघालय में कांग्रेस नीत सरकार के कार्यकाल में बागवानी, कृषि, उर्जा और पर्यटन आदि क्षेत्रों में भी अनेक विकास कार्यक्रम गिनाये।
प्रदेश के लिए सड़क संपर्क को अहम जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि शिलांग-गुवाहाटी, शिलांग-तुरा और शिलांग-सिलचर मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है और शिलांग तथा जोवई में दो बायपास बनाये जा रहे हैं। परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है और 2014 की शुरूआती तिमाही में इसके पूरा होने की संभावना है।
जनता से आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील करते हुए सिंह ने कहा, ‘पार्टी के घोषणापत्र में राज्य के लिए प्रगतिशील और समावेशी एजेंडा है।’ मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शुरू किये गये कार्यक्रमों और परियोजनाओं का ग्रामीण इलाकों में लोगों के जीवन पर असर पड़ा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डी डी लपांग ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि मेघालय और क्षेत्र के छात्रों की देश के अन्य स्थानों पर उनकी पढ़ाई के दौरान और कार्यस्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 17:07