Last Updated: Friday, May 31, 2013, 23:08
नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आज स्पष्ट किया है कि उसने आधार संख्या नामांकन के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं किया है।
एक बयान में कहा गया कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि लोगों से आधार नामांकन के लिए ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। यूआईडीएआई स्पष्ट करना चाहता है कि उसने आधार संख्या के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान लोगों के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं किया है।
बयान में कहा गया कि केवल एक मानक यह है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान फोटो लेते वक्त व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। बयान में कहा गया कि नामांकन के समय लोग अपनी सहजता के अनुसार कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते इसमें चेहरे का कोई हिस्सा नहीं ढकता हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 23:08