आधुनिक मौसमी उपग्रह इनसैट-3-डी का सफल प्रक्षेपण-Advanced weather satellite INSAT-3D successfully launched

आधुनिक मौसमी उपग्रह इनसैट-3-डी का सफल प्रक्षेपण

आधुनिक मौसमी उपग्रह इनसैट-3-डी का सफल प्रक्षेपणबैंगलुरू: भारत के आधुनिक मौसमी उपग्रह इनसैट-3डी का फ्रेंच गुयाना के कोउरू स्थित स्पेसपोर्ट से एक यूरोपीय रॉकेट के जरिए सफल प्रक्षेपण किया गया। इससे मौसम की भविष्यवाणी करने और आपदा की चेतावनी देने वाली सेवाओं को नई उंचाई मिलेगी ।

यूरोपीय अंतरिक्ष संघ एरियनस्पेस के एरियन 5 नामक रॉकेट ने इनसैट-3डी और एल्फासैट उपग्रहों को प्रक्षेपित किया। एल्फासैट, यूरोप का अब तक का सबसे बड़ा दूरसंचार उपग्रह है। इसका निर्माण यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और इन्मारसैट के बीच बड़े स्तर की सार्वजनिक व निजी भागीदारी के तहत किया गया है।

उपग्रह ले जाने वाले वाहन ने स्पेसपोर्ट के ईएलए-3 प्रक्षेपण क्षेत्र से भारतीय समयानुसार रात 1 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी। यह उड़ान लगभग 33 मिनट की थी। (एजेंसी)


First Published: Friday, July 26, 2013, 09:04

comments powered by Disqus