Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 13:12

नई दिल्ली : आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर यौन हमले मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की ने मध्य दिल्ली के कमला बाजार थाने में आसाराम बापू के खिलाफ मंगलवार शाम लिखित शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज कर ली है। लेकिन घटना राजस्थान में हुई इसलिए मामला राजस्थान स्थांतरित किया जाएगा।
आसाराम बापू इस पहले उस वक्त खबरों में आए थे जब गुजरात पुलिस ने उनके और दो अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। उन पर गुजरात और मध्य प्रदेश में अवैध रूप से जमीन हड़पने का भी आरोप है।
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक बलात्कार मामले के बाद भी आशाराम बापू ने एक बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ली थी। उन्होंने कहा था कि पीड़िता हमलावरों को भाई कहकर उनके चंगुल से बच सकती थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 11:36