Last Updated: Friday, June 29, 2012, 20:54
नई दिल्ली : सरकार जल्द ही गैरआपातकालीन नंबर 166 पेश करने वाली है जिसकी मदद से लोगों को स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न विभागों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अतिरिक्त सचिव (ई गर्वेनेंस) रीता तेवतिया ने कहा कि हमारी तीन अंकों का गैरआपातकालीन नंबर 166 पेश करने की योजना है। जिस तरह से हम आपातकालीन सेवाओं के लिए 100 या 108 नंबर का उपयोग करते हैं, इसी तरह से नये नंबर को गैरआपातकालीन सेवाओं के लिए आवंटित किया गया है।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीता ने कहा कि यह सेवा जल्द ही शुरू होगी। इस सेवा का उददेश्य नागरिकों को उनके मोबाइल फोन के जरिये जन सेवाओं तक पहुंच हासिल करने में मदद करना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 20:54