आम आदमी को पर्याप्त सुरक्षा मिलती तो `गुड़िया` से गैंगरेप नहीं होता: सुप्रीम कोर्ट

आम आदमी को पर्याप्त सुरक्षा मिलती तो `गुड़िया` से गैंगरेप नहीं होता: सुप्रीम कोर्ट

आम आदमी को पर्याप्त सुरक्षा मिलती तो `गुड़िया` से गैंगरेप नहीं होता: सुप्रीम कोर्टज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: गुड़िया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सख्त टिपण्णी करते हुए कहा कि आम आदमी को पर्याप्त सुरक्षा दी जाती तो पांच साल की बच्ची गुड़िया से गैंगरेप नहीं होता।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से पूछा कि अपराधी वीआईपी की सुरक्षा क्यों न हटा ली जाए। सुप्रीम कोर्ट ने बिजनेसमैन को मिल रही सुरक्षा पर कहा, क्यों ना इन लोगों की सुरक्षा हटा ली जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने तल्खी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर चुनिंदा लोगों को ही सुरक्षा मिलती रहेगी तो आम आदमी का क्या हश्र होगा?

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रहने वाली बच्ची `गुड़िया` का उसके पड़ोसी ने 15 अप्रैल को अपहरण कर लिया था। दो दिनों तक अपने फ्लैट में बंधक बना कर कई बार दुष्कर्म किया था। बच्ची की रोने की आवाज सुनने के बाद परिवार के लोगों ने उसे आजाद कराया। बच्ची के गुप्तांग में 200 मिली का बोतल और मोमबत्तियों के टुकड़े मिले थे। फिलहाल एम्स में गुड़िया का इलाज चल रहा है।

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 17:29

comments powered by Disqus