आम चुनावों का सामना को तैयार: बीजेपी

आम चुनावों का सामना को तैयार: बीजेपी

आम चुनावों का सामना को तैयार:  बीजेपी नई दिल्ली : द्रमुक के संप्रग से बाहर होने के बाद भाजपा ने कहा कि पार्टी आम चुनावों के लिए तैयार है क्योंकि वर्तमान सरकार का बने रहना देश हित में नहीं है।

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अब सरकार के पास बहुमत नहीं रह गया है। उसे हटना चाहिए। द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने चेन्नई में कहा कि द्रमुक के सभी मंत्री मंगलवार को या बुधवार को इस्तीफा दे देंगे।

यह पूछने पर कि क्या भाजपा चुनाव का सामना करने को तैयार है, नकवी ने कहा कि हम चुनाव का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

संप्रग सरकार पर भाजपा का हमला तेज करते हुए नकवी ने कहा कि सरकार अब वेंटिलेटर पर है लेकिन यदि वह कुछ लोगों से किसी तरह समर्थन जुटा लेती है तो भी यह देशहित में नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 13:54

comments powered by Disqus