आम राय से चुना जाए राष्ट्रपति: ममता - Zee News हिंदी

आम राय से चुना जाए राष्ट्रपति: ममता



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: दिल्ली के दौरे पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं तय किया है। ममता ने कहा है कि कांग्रेस पहले अपना उम्मीदवार तय करें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आम सहमति से ही राष्ट्रपति को चुने जाने के पक्ष में है।

 

ममता बनर्जी ने साफ किया कि वह हद में रहती है और अपनी सीमाएं नहीं लांघती । ममता ने एक बार फिर एनसीटीसी की आलोचना की और कहा कि इसके लागू होने से राज्यों का संघीय ढाचा कमजोर होगा।

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ममता की मुलाकात आज होगी और पीएम से उनकी मुलाकात आज संभव होती नहीं दिख रही है।  ममता पांच मई को केंद्र द्वारा बुलायी गयी एनसीटीसी पर बैठक में हिस्सा लेंगी।

 

इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी के बीच केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उधर मुकुल राय ने भाजपा नेता अरुण जेटली से मुलाकात की थी।

First Published: Thursday, May 3, 2012, 22:55

comments powered by Disqus