आयकर विभाग ने गडकरी की कंपनियों की जांच शुरू की

आयकर विभाग ने गडकरी की कंपनियों की जांच शुरू की

आयकर विभाग ने गडकरी की कंपनियों की जांच शुरू कीमुम्बई: कंपनी मामलों के मंत्रालय के बाद अब आयकर विभाग ने भी भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एवं सुगर लिमिटेड (पीपीएसएल) में निवेश करने वाली विभिन्न कंपनियों के वित्तीय स्रोतों के बारे में पता लगाने के लिए जांच कार्य शुरू किया है।

नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘ हम पूर्ति में निवेश करने वाली 18 कंपनियों समेत विभिन्न कंपनियों के कोष के स्रोतों का पता लगायेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्ट्या नाममात्र की कंपनियों (वित्तीय लेनदेन या भविष्य में किसी अन्य उद्देश्य के लिए निष्क्रिय कंपनी) ने पीपीएसएल में धन का निवेश किया।विभाग के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगा।

उन्होंने कहा कि निवेश करने वाली कंपनियों को कुछ समय में बुलाया जायेगा और अगर जरूरी हुआ तब भाजपा अध्यक्ष को भी उपस्थित होने के लिए कहा जा सकता है।

मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि पूर्ति को आइडियल रोड बिल्डर ग्रुप ने ऋण दिया और निवेश किया जिसे 1995 और 1999 के बीच तब सौदा मिला था जब भाजपा अध्यक्ष महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री थे। खबरों में कहा गया है कि निवेश प्राप्त करने के लिए नाममात्र की कंपनियों (शेल कंपनी) का गठन किया गया।

मंगलवार को कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा था कि कंपनियों के पंजीयक इन आरोपों की जांच करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 13:53

comments powered by Disqus