आरटीआई में बदलाव का विरोध करेगी बीजेपी - Zee News हिंदी

आरटीआई में बदलाव का विरोध करेगी बीजेपी



जबलपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सूचना का अधिकार (आरटीआई) की समीक्षा किए जाने सम्बंधी बयान पर कहा है कि आरटीआई में सरकार किसी तरह का बदलाव करती है तो पार्टी इसका विरोध करेगी।

 

जनचेतना यात्रा पर निकले आडवाणी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई हथियार बन गया है। पिछले कुछ वर्षो में इसके जरिए कई मामले उजागर भी हुए हैं। अब प्रधानमंत्री इस कानून की समीक्षा की बात कह रहे हैं, जो ठीक नहीं है। सरकार इस कानून में किसी तरह का बदलाव करती है तो भाजपा इसका विरोध करेगी।

 

आडवाणी ने केंद्र सरकार को एक बार फिर भ्रष्ट सरकार करार देते हुए लोकसभा के आगामी सत्र में कालेधन पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी बताए कि काला धन वापस लाने के लिए उसने क्या कोशिशें की हैं।

 

यूपीए की सरकार बनने से पहले आम चुनाव में 100 दिन के भीतर कालाधन वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के वादे किए थे मगर अब तक कुछ नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 11:26

comments powered by Disqus