Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 08:22

गाजियाबाद : आरूषि तलवार हत्या मामले में बचाव पक्ष के एक गवाह ने सीबीआई की विशेष अदालत को बताया कि आरूषि और हेमराज के शरीर पर कहीं भी ‘हड्डी के धंसकर टूटने’ का कोई निशान नहीं था । यह कह कर गवाह ने संकेत दिया कि उन पर गोल्फ स्टिक से चोट नहीं की गयी थी ।
लगातार तीसरे दिन अदालत में बयान दर्ज कराते हुए डॉ. आर के शर्मा ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की खोपड़ी पर पीछे से गोल्फ स्टिक से वार किया जाएगा तो इससे हड्डी धंसकर टूट जाएगी । गौरतलब है कि डॉ. शर्मा राजेश और नुपूर तलवार के चौथे गवाह हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 08:22