Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 18:44

गाजियाबाद: आरूषि तलवार और उसके घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के मामले की सुनवाई जिले में वकीलों की हड़ताल के कारण 10 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है ।
सुनवाई जैसे ही शुरू हुई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. लाल ने बचाव एवं अभियोजन पक्ष को हड़ताल के बारे में सूचित किया और अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी । सूत्रों ने कहा कि जिले में कुछ वकील स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रहे हैं ।
आरूषि की हत्या 16 मई 2008 को नोएडा में हुई थी । अगले दिन नौकर हेमराज का शव भी तलवार के घर की छत पर मिला । आरूषि के अभिभावक नूपुर और राजेश तलवार पर हत्या और साक्ष्यों से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है । इसके अलावा राजेश पर जांच को दिग्भ्रमित करने का भी आरोप है ।
29 जून को उत्तरप्रदेश पुलिस का एक मुख्य आरक्षक सुनवाई के दौरान अपराध के घटनास्थल के फोटोग्राफ और नेगेटिव का मिलान करने में विफल रहा । अगली सुनवाई पर बचाव पक्ष के वकील ने केंद्रीय जांच ब्यूरो से बिना मिलान के फोटोग्राफ और अतिरिक्त नेगेटिव की मांग की है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:44