आरोपियों के चुनाव लड़ने पर लगे रोक: सोराबजी

आरोपियों के चुनाव लड़ने पर लगे रोक: सोराबजी

बेंगलूर : पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने आज नागरिक समाज से अपील की कि वह ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दबाव बनाएं जिनके खिलाफ किसी आपराधिक मामले में आरोप तय किए गए हैं।

सोराबजी ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आरोप ‘गठित’ किए गए हैं उन्हें उस वक्त तक चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देनी चाहिए जब तक वे आरोप-मुक्त न हो जाएं।

पूर्व अटॉर्नी जनरल ने कहा कि नागरिक समाज को इस दिशा में दबाव बनाना चाहिए क्योंकि चुनाव आयोग के पास ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने की शक्ति नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 08:48

comments powered by Disqus