आर्थिक मंदी से निपटने पर मीरा का जोर - Zee News हिंदी

आर्थिक मंदी से निपटने पर मीरा का जोर

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि आर्थिक मंदी, आतंकवाद, मानव तस्करी, जलवायु परिवर्तन तथा खाद्य एवं उर्जा सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर जवाब देने की जरूरत है।

 

उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह वैश्विक जवाब ऐसा होना चाहिए कि इसका फायदा सबसे कमजोर तबके को मिल सके। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मीरा ने कहा कि सांसदों की विदेश नीति में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह सम्मेलन पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 09:34

comments powered by Disqus