'आर्मी चीफ और सरकार में मतभेद नहीं' - Zee News हिंदी

'आर्मी चीफ और सरकार में मतभेद नहीं'



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

कोलकाता: सरकार और सेना के बीच संबंधों के बचाव में अब कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री प्रणब मुखर्जी आ गए हैं।  वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि सरकार व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने इस मामले में अपना पक्ष रख दिया है।

 

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह और सरकार के बीच चल रहे मतभेदों को ज्यादा महत्व नहीं देने की कोशिश की।

 

मुखर्जी ने दक्षिण कोलकाता स्थित अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘कोई असफलता नहीं है। रक्षा मंत्री ने सदन के पटल पर इसे पहले ही स्पष्ट कर दिया है।’

 

सेना प्रमुख ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ शरारती तत्व उनके और रक्षा मंत्री के बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह सरकार का हिस्सा हैं तथा उनके और एंटनी के बीच फूट की बातें गलत हैं ।

 

सेना प्रमुख की कुछ नेताओं ने आलोचना करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है। सेना प्रमुख ने कहा था कि मीडिया द्वारा लगातार हर मुद्दे को उनके और सरकार के जंग के तौर पर पेश किया जाना गुमराह करने वाला है। उन्होंने ये बातें तब कही थीं जब एंटनी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सरकार को सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों में विश्वास है।

 

First Published: Sunday, April 1, 2012, 10:14

comments powered by Disqus