Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 07:03
नई दिल्ली : टोरंटो जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। विमान की सेवा में बिना किसी बाधा के कजाकिस्तान के 34 हजार फुट ऊपर हवा में नन्हीं परी का इस दुनिया में आगमन हुआ। अमृतसर की रहने वाली आठ महीने की गर्भवती कुलजीत कौर मध्यरात्रि को आईजीआई हवाई अड्डे से अपने पति के साथ एयर इंडिया के दिल्ली-टोरंटो विमान में सवार हुई थी।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान ने रात पौने दो बजे उड़ान भरी थी और करीब साढ़े तीन बजे जब यह विमान कजाकिस्तान के ऊपर उड़ रहा था तभी कुलजीत को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद केबिन क्रू को तुरंत सूचित किया गया और फिर स्थिति के बारे में कैप्टन को अलर्ट किया गया। विमान में सवार एक महिला डॉक्टर ने कुलजीत की मदद की।
पायलट ने घोषणा की कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विमान को किसी करीबी हवाई अड्डे पर उतार सकते हैं लेकिन सामान्य प्रसव हुआ। अधिकारी ने कहा, सामान्य प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। इसलिए पायलट ने विमान का संचालन जारी रखा और यह विमान शनिवार को टोरंटो में उतरेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 17:04