Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 10:10

नई दिल्ली : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस. आसिफ इब्राहिम गुप्तचर ब्यूरो (आई बी) के नए प्रमुख होंगे। यह जानकारी बीती रात आधिकारिक सूत्रों ने दी। इब्राहिम इस संस्था के पहले मुस्लिम प्रमुख होंगे। 1977 बैच के आई पी एस अधिकारी आसिफ विभाग की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत रहे हैं। वह नेहचाल संधू की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
हालांकि गुप्तचर ब्यूरो में तीन अधिकारी आसिफ से वरिष्ठ थे जिन्हें अलग-अलग पदों पर तैनात किया गया है। 1976 बैच के आरएन गुप्ता, राजगोपाल और यशोवर्धन आजाद क्रमश: कैबिनेट सचिव के विशेष अधिकारी, संयुक्त खुफिया समिति प्रमुख और सचिव (सुरक्षा) बनाए गए हैं। इब्राहिम को आई बी प्रमुख बनाए जाने का औपचारिक आदेश सोमवार तक जारी होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 10:10