आसियान-भारत, एआरएफ बैठकों में शामिल होंगे कृष्णा

आसियान-भारत, एआरएफ बैठकों में शामिल होंगे कृष्णा

आसियान-भारत, एआरएफ बैठकों में शामिल होंगे कृष्णा नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व एशिया में बदलते सुरक्षा हालात की पृष्ठभूमि में बुधवार यानी 11 जुलाई से कंबोडिया में शुरू हो रही आसियान क्षेत्रीय फोरम (एआरएफ) की बैठक में राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की जाएगी।

इस शिखर बैठक में भारत का प्रतिनिधत्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा करेंगे। इसके अलावा कृष्णा 10वें आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय बैठक और पूर्वी एशियाई विदेश मंत्री स्तर की बैठक में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत एआरएफ को महत्व देता है क्योंकि आसियान देशों के साथ क्षेत्र में राजनीति और सुरक्षा सहयोग पर रचनात्मक संवाद के लिये यह मंच है।’ मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी एशियाई देशों के विदेश मंत्री शिक्षा, उर्जा, वित्त, आपदा प्रबंधन और महामारियों के संदर्भ में चर्चा करने के साथ ही सदस्य देशों के बीच संपर्क और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 18:14

comments powered by Disqus