इंटरनेट क्रांति से ग्रामीण भारत अछूता - Zee News हिंदी

इंटरनेट क्रांति से ग्रामीण भारत अछूता

नई दिल्ली : इंटरनेट क्रांति से ग्रामीण भारत लगभग अछूता रह गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के आधे प्रतिशत से भी कम के पास घरों में यह सुविधा है, जबकि शहरों में छह प्रतिशत परिवारों के पास इंटरनेट की सुविधा पहुंच गई है।

 

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की रपट के मुताबिक, ‘अखिल भारतीय स्तर पर, ग्रामीण परिवारों के केवल करीब 0.4 प्रतिशत के पास घरों में इंटरनेट की सुविधा है, जबकि शहरी परिवारों में करीब छह प्रतिशत के पास यह सुविधा है।’ वर्ष 2009.10 में व्यय पर इस सर्वेक्षण से भारत में डिजिटल भेद का पता चलता है। अध्ययन में कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में प्रति 1,000 परिवारों में महज 3.5 प्रतिशत परिवारों के पास घरों में इंटरनेट सेवाएं हैं।

 

हालांकि, शहरी इलाकों में 2009.10 में प्रत्येक 1,000 परिवारों में से 59.5 परिवारों के पास घरों में इंटरनेट सुविधा है। प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र पहले पायदान पर रहा जहां प्रत्येक 1,000 परिवारों में से 104 परिवारों
के पास इंटरनेट सुविधा है। इसके बाद केरल में प्रत्येक 1,000 परिवारों में 95 के पास और हरियाणा में 1000 परिवारों में 81.5 परिवारों के पास इंटरनेट सुविधा है।

 

ग्रामीण इलाकों में सबसे अच्छी स्थिति गोवा की देखी गई जहां प्रत्येक 1,000 परिवारों में 50 परिवारों के पास घर में इंटरनेट सुविधा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 6, 2012, 19:29

comments powered by Disqus