इंटरनेट पर राहुल से नौ गुना अधिक चर्चित नरेंद्र मोदी : सर्वेक्षण

इंटरनेट पर राहुल से नौ गुना अधिक चर्चित नरेंद्र मोदी : सर्वेक्षण

इंटरनेट पर राहुल से नौ गुना अधिक चर्चित नरेंद्र मोदी : सर्वेक्षणनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले छह महीनों में इंटरनेट पर सर्वाधिक चर्चित व्यक्ति रहे। बुधवार को एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले छह महीनों में इंटरनेट पर मोदी की चर्चा में 126 फीसदी का इजाफा देखा गया, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चर्चा में दो फीसदी की गिरावट आई है।

ब्लॉगवर्क्‍स ने अपने सर्वेक्षण में कहा है कि सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर मोदी की चर्चा लगातार जारी है तथा इस अवधि में इंटरनेट पर चर्चा होने के मामले में मोदी, राहुल गांधी से नौ गुना ऊपर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, चर्चित होने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया है। सिंह जुलाई में 20वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गए।

कांग्रेस की ही नेता मिनाक्षी नटराजन के खिलाफ दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर पिछली कई तिमाहियों से आलोचना जारी है, जिसके कारण सिंह सातवें स्थान पर पहुंचे। इसके अलावा जनवरी से अब तक भाजपा नेता सुषमा स्वराज पहली बार शीर्ष 20 चर्चित व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 22:18

comments powered by Disqus