Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 21:46
नई दिल्ली : संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू बीते दो दशक अवधि में पहला शख्स है जिसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई है। इससे पहले साल 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों को तिहाड़ में फांसी दी गई थी। उस वक्त कल्लू और फकीरा नाम जल्लादों ने इंदिरा के हत्यारों केहर सिंह एवं सतवंत सिंह को फांसी दी थी।
तिहाड़ जेल की महानिदेशक विमला मेहरा ने कहा, ‘‘आखिरी बार यहां सतवंत और केहर को फांसी दी गई थी।’’ अफजल को फांसी देने वाले जल्लाद की पहचान के बारे में पूछे जाने पर विमला ने कहा, ‘‘हम जल्लाद का नाम नहीं बताने जा रहे हैं।’’ अफजल की आखिरी ख्वाहिश को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम फिलहाल इस बारे में कोई विवरण नहीं देंगे।’’ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आखिरी लम्हों में अफजल बहुत शांत नजर आ रहा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 21:46