Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 23:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोइंदौर : नाबालिग लड़की से रेप के आरोप का सामना कर रहे कथावाचक आसाराम से पूछताछ के लिए जोधपुर पुलिस शनिवार शाम उनके इंदौर स्थित आश्रम पहुंची। आश्रम में जोधपुर पुलिस आसाराम से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक एक 12 सदस्यीय टीम आसाराम से पूछताछ करेगी। आसाराम के इस इंदौर स्थित आश्रम में उनके समर्थक भी डंटे हुए हैं।
इसके पहले आसाराम के पुत्र नारायण साई ने अपने पिता के बारे में अटकलों को समाप्त करते हुए शनिवार को कहा कि उनके पिता पुलिस से बच नहीं रहे और यहां अपने आश्रम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
नारायण साई ने खंडवा रोड स्थित आश्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘बापूजी को रक्तचाप की समस्या है और वह ट्राइगेमिनल न्यूरलजिया से पीड़ित हैं। उनके लापता होने और पुलिस से भागने की बातें बकवास हैं।’
इससे पहले खबरें थीं कि आसाराम कल भोपाल से इंदौर जाने के बीच कहीं लापता हो गये थे। 16 साल की लड़की के साथ यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए कल समाप्त हुई समयसीमा तक जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होने पर आसाराम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।
First Published: Saturday, August 31, 2013, 17:21