इटली को केंद्र के आश्वासन पर भाजपा ने उठाए सवाल

इटली को केंद्र के आश्वासन पर भाजपा ने उठाए सवाल

नई दिल्ली : भाजपा ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने वाले इतालवी नौसैनिकों को मृत्यु दंड नहीं देने और उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का इटली को आश्वासन देने के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की है।

पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा, ‘सरकार के इस आचरण से सवाल यह उठता है कि अदालत द्वारा किए जाने वाले फैसले पर सरकार ने इटली को पहले ही आश्वासन कैसे दे दिया और क्या देश के कानून के बारे में सरकार अदालत की अनदेखी करके एकतरफा राय दे सकती है।

उधर, सरकार के आश्वासन के बाद इटली द्वारा अपने इन दो नौसैनिकों को भारत वापस भेजने पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल इस बात से इंकार किया कि इस मामले में इटली के साथ कोई ‘सौदेबाजी’ हुई है। उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह के आधार पर राजनयिक चैनलों के जरिये सावधानीपूर्वक एवं सतत संवाद से मुद्दे का समाधान निकाला गया है।

खुर्शीद ने कहा कि राष्ट्रीय हितों और विभिन्न वर्गो की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि संवाद की प्रक्रिया के दौरान भारत ने इटली को लिखित में आश्वासन दिया है कि यदि मरीन उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समय सीमा के भीतर लौट आते हैं, तो उन्हें मौत की सजा नहीं होगी और गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 18:02

comments powered by Disqus