Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 08:46
नई दिल्ली : इटली के तट पर शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गये ‘कोस्टा कनकोर्डिया’ जहाज से बचाए गये भारतीयों का पहला जत्था गुरुवार को यहां पहुंच गया। जहाज से बचाए गये 200 भारतीयों में से 15 आज अमीरात के विमान से नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त जहाज पर कुल 203 भारतीय सवार थे जिसमें से एक यात्री था जबकि 202 चालक दल के सदस्य थे। उनमें से 201 भारतीयों को बचा लिया गया और एक अभी भी लापता है।
विदेश मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद हवाई अड्डों पर हेल्प लाइन शुरू की है। लग्जरी यात्री पोत कोस्टा कनकोर्डिया में 4,200 से अधिक व्यक्ति सवार थे। गिगलियो के टस्कन द्वीप के निकट यह जहाज जिस वक्त एक चट्टान से टकराया, उस समय इनमें से अधिकतर लोग रेस्टोरेंट में रात का खाना खा रहे थे। इस हादसे में 60 व्यक्ति घायल हो गये।
जहाज पर सवार चालक दल और यात्रियों में से 15 लोगों का अभी तक पता नहीं चला हैं। अधिकारियों ने बताया कि जो भारतीय जहाज पर काम कर रहे थे उन्हें अपने मालिक से बकाया मिल गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मिशन ने उनमें से सभी को 100 यूरो की अनुग्रह राशि प्रदान की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 19:16