Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 15:35
पिरावोम (केरल) : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने इतालवी पोत एनरिका लेक्सी के दो नौसैनिकों द्वारा दो मछुआरों की कथित रूप से हत्या करने के मामले में कड़ा रूख अपनाया। एंटनी ने सिंगापुर के उस पोत के खिलाफ की गई कार्रवाई का संदर्भ भी दिया जो संदिग्ध रूप से समुद्र में ‘हिट एंड रन’ हादसे में शामिल था जिसके कारण केरल के पांच मछुआरों की मौत हुई थी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों पोत भारतीय जल क्षेत्र से जा चुके थे, उन्हें वापस बुलाया गया, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर भारतीय अदालत के सामने पेश किया। पूछे जाने पर कि क्या दोनों नौसैनिकों को महत्वपूर्ण पिरावोम उपचुनाव (17 मार्च) के बाद छोड़ दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत के सामने विचाराधीन है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 21:05