इतालवी सरकार को 2 अप्रैल तक की मोहलत - Zee News हिंदी

इतालवी सरकार को 2 अप्रैल तक की मोहलत

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज इटली सरकार को यह बताने के लिए कल तक यानी 2 अप्रैल तक की मोहलत दी है कि वह एनरिका लेक्सी जहाज के दो रक्षकों के खिलाफ आपराधिक मामले की कार्यवाही के दौरान उनके चार सहकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित कराएगी या नहीं ।

 

गौरतलब है कि एनरिका लेक्सी जहाज के दो रक्षक, केरल के समुद्र तट पर दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में जेल में हैं और उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही जारी है ।

 

इटली सरकार की ओर से पैरवी कर रहे वकील हरीश साल्वे ने जब यह कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर अपने मुवक्किल की राय जानने के लिए वक्त चाहिए तो न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा और न्यायमूर्ति एच एल गोखले की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई कल करने का फैसला किया ।

 

साल्वे ने कहा कि वह कुछ भी कहने से पहले इस मुद्दे पर इतालवी अधिकारियों के रुख के बारे में जान लेना चाहते हैं कि वे भारतीय अदालतों का अधिकार क्षेत्र स्वीकार करने के पक्ष में हैं कि नहीं । साल्वे ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इसमें संप्रभु छूट का सवाल भी शामिल है ।

 

केरल सरकार का पक्ष रख रहे वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने कल जहाज को छोड़े जाने के लिए कड़ी शर्तें लगाने और दो रक्षकों के दौरान आपराधिक कार्यवाही के दौरान चालक दल के सदस्यों और समुद्री अधिकारियों की मौजूदगी की मांग की थी ।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 16:29

comments powered by Disqus