इबादत के बाद स्वदेश रवाना हुए पाक PM अशरफ

इबादत के बाद स्वदेश रवाना हुए पाक PM अशरफ

इबादत के बाद स्वदेश रवाना हुए पाक PM अशरफ जयपुर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एक दिन की निजी भारत यात्रा पूरी कर शनिवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना हो गये।

पाक प्रधानमंत्री उनके परिजनों एवं उनके साथ आये सदस्यों ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के बाद जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ अपने परिजनों और अन्य सदस्यों के साथ अजमेर दरगाह में जियारत की। पाक प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से घुघरा (अजमेर) हेलीपेड से रवाना होकर जयपुर स्थित सांगानेर हवाई अडडे पहुंचे। जयपुर से वह विमान से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गये।

पाक प्रधानमंत्री आज सुबह पाकिस्तान से जयपुर पहुंचने के बाद पांच सितारा होटल रामबाग में गये जहां विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से उन्हे भोज दिया गया। पाक प्रधानमंत्री कुछ देर विश्राम करने के बाद तीसरे पहर हेलीकाप्टर से अजमेर गये।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए जयपुर और अजमेर में सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किये गये थे। जयपुर के रामबाग होटल के समक्ष कुछ संगठनों ने परवेज अशरफ की यात्रा ओर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा दिये गये भोज के विरोध में प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 20:33

comments powered by Disqus