`इराक युद्ध यूएस की सबसे बड़ी भूल`

`इराक युद्ध यूएस की सबसे बड़ी भूल`

नई दिल्ली: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मैडेलीन अलब्राइट ने कहा है कि इराक युद्ध अमेरिका की सबसे बड़ी भूल थी। अलब्राइट ने मंगलवार को कहा, अमेरिका ने 11 सितम्बर के विस्फोटों के कारण अफगानिस्तान पर हमला किया। यद्यपि इराक युद्ध हमारी सबसे बड़ी गलती थी, जिसका खामियाजा हम अभी भी भुगत रहे हैं।

अलब्राइट, बिल क्लिंटन प्रशासन में विदेश मंत्री थीं। अलब्राइट ने हालांकि कहा कि अगर किसी देश का नेता अपने लोगों के अधिकारों का हनन करता है तो यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि सम्बधित देश की सम्प्रभुता के उल्लंघन के बावजूद उस नेता के खिलाफ कार्रवाई करे। अलब्राइट यंग इंडिया फेलोशिप अवार्ड से पुरस्कृत लोगों से रुबरु हो रही थीं।

कोलम्बिया विश्वविद्यालय से पीएचडी अलब्राइट अमेरिकी विदेश मंत्री बनने वाली पहली महिला रही हैं। इसके पहले उन्होंने कहा था कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह विदेश मंत्री बनेंगी।

इस अवसर पर उन्होंने अपने करियर के दौरान महिला होने के कारण आई समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में कार्य स्थल पर महिलाओं से शांत दिमाग रखने की सलाह दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 21:36

comments powered by Disqus