Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 11:07
नई दिल्ली : विदेश में सर्जरी कराने के तकरीबन छह महीने बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सामान्य जांच के लिए विदेश गयी हैं।
कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने इलाज के छह महीने बाद सामान्य जांच के लिए देश से बाहर गयी हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी चार पांच दिनों में वापस आएंगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी सोमवार रात विदेश रवाना हुई हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी अनुपस्थिति में पार्टी का काम देखने के लिए कोई टीम बनाई गयी है, सूत्रों ने कहा कि चूंकि यह बहुत ही संक्षिप्त विदेश यात्रा है इसलिए इस तरह की व्यवस्था की जरूरत नहीं है।
65 वर्षीय सोनिया गांधी पिछले साल अगस्त में अपनी बीमारी के इलाज के लिए विदेश गयी थी । उनकी बीमारी के बारे में खुलासा नहीं किया गया था। करीब एक महीने से ज्यादा के विदेश प्रवास के दौरान उनका आपरेशन हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 16:37