इलाहाबाद भगदड़ में मरनेवालों की संख्या 36 हुई-Allahabad stampede: 36 killed; UP govt orders inquiry

इलाहाबाद भगदड़ में मरनेवालों की संख्या 36 हुई

इलाहाबाद भगदड़ में मरनेवालों की संख्या 36 हुईइलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को महाकुंभ मेले में स्नान के लिए आने वालों की भीड़ के चलते मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह की है, जहां रविवार देर शाम फुटओवर ब्रिज पर दोनों तरफ से भीड़ का रेला आमने-सामने आने के बाद भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशन पर मौनी अमवस्या का स्नान करने के बाद भीड़ पहुंची थी।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संदीप माथुर ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 16 महिलाए हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों में फिलहाल 20 की पहचान हो पाई है। अन्य 16 की शिनाख्त की कोशिशें की जा रही हैं। मृतकों में बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं।

माथुर ने बताया कि 32 घायलों का रेलवे अस्पताल और स्वरूपरानी नेहरू जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया जिससे भगदड़ हो गई। उधर इलाहाबाद मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) हरिंदर राव ने लाठीचार्ज किए जाने से साफ इंकार किया।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में ऐसी बातें सामने रही थीं कि हादसा रेलिंग टूटने से हुआ। लेकिन घटना रेलिंग टूटने से नहीं बल्कि भगदड़ मचने से हुई।

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए देर रात मुआवजे का ऐलान किया। राज्य के गृह सचिव सुभाष शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा राशि देने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की बात सामने आ रही है।

केंद्र और राज्य-दोनों सरकारों की तरफ से घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली से रेल अधिकारियों का एक दल जाचं के लिए इलाहाबाद पहुंच रहा है।

उधर समाजवादी पार्टी (सपा) ने घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मेले में करोड़ों की भीड़ ने सकुशल स्नान किया। हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ। ऐसे में घटना की जिम्मेदारी रेलवे की है। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से जरूरत के मुताबिक रेलगाड़ियां नहीं चलाई गईं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 08:14

comments powered by Disqus